पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर छापने का ठेका लेने वाली आउटसोर्स कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन का मालिक राजेश चौहान उत्तराखंड में पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड निकला प्रदेश की स्नातक स्तरीय परीक्षा और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, दोनों के पेपर उसी ने लीक कराए थे। एसटीएफ ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।






एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लखनऊ के जानकीपुरम निवासी कंपनी मालिक चौहान ने स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर दो करोड़ रुपये में यूपी के दलाल केंद्रपाल को बेचा था केंद्रपाल ने यह पेपर उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को बेच दिया। बदले में मिला पैसा केंद्रपाल ने चौहान के रिश्तेदारों के जरिये उस उतक पहुंचा दिया। यह राज खुद केंद्र ने एसटीएफ के सामने उगला। फिर देर रात हुई पूछताछ के बाद एसटीएफ ने राजेश चौहान की गिरफ्तार कर लिया। चौहान ने कब्ल किया कि सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी उसी ने लीक कराया था।