देर से पहुंचे शिक्षामित्र को लगाई फटकार

बियां। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने शनिवार को कन्या प्राथमिक पाठशाला बिछवां का औचक निरीक्षण किया शैक्षिक स्थिति के सुधार के आदेश दिए वहीं देरी से शिक्षामित्र के पहुंचने पर नाराजगी  प्रकट करते हुए चेतावनी दी।






निरीक्षण में बीएसए को पंजीकृत 62 छात्रों में से मात्र 28 छात्र ही उपस्थित मिले। बीएसए ने नाराजगी प्रकट करते हुए छात्र उपस्थिति जिसे बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए। बच्चों से सक किए जिसमें कुछ बच्चे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बीएसए ने शिक्षा के गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए।



दीक्षा एप के बारे में प्रधानाध्यापक से जानकारी ली विद्यालय की रसोई में रखे मसाले की जांच की।