01 September 2022

यूपी बोर्ड में पंजीकरण की तिथि बढ़ी


 
लखनऊ। यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व 11 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की तिथि 10 सितम्बर तक बढ़ा दी है। छूटे हुए छात्र पंजीकरण कर सकते हैं। दोनों कक्षाओं में 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के पंजीकरण हो चुके हैं। स्कूलों में अभी भी दाखिले हो रहे हैं। जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पंजीकरण की तारीख बढ़ायी है। बहुत से छात्रों का पंजीकरण रह गया था। पंजीकरण के लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं।