निरीक्षण में लंबे समय से नदारद मिले शिक्षक और अनुदेशक, दिए जांच के निर्देश


 पीलीभीत। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बुधवार को ललौरीखेड़ा और अमरिया ब्लॉक के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैरहाजिर मिलने पर दो शिक्षकों के अलावा एक शिक्षामित्र और अनुदेशक का वेतन काटने के साथ जिनिया गांव स्थित जूनियर स्कूल के अनुदेश और प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के लंबे समय से नदारद रहने पर खंड शिक्षा अधिकारी का जवाब तलब करते हुए जांच के निर्देश दिए






बुधवार को बीएसए के निरीक्षण की भनक लगते ही स्कूलों में स्टाफ सतर्क हो गया शिक्षक बीएसए की लोकेशन पता करने के लिए एक दूसरे के फोन घनघनाते रहे। बुधवार को बीएसए ने सबसे पहले हरचुईया गांव स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापिका ममता अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा शिक्षामित्र प्रेमपाल भी स्कूल से नदारद थे। जिसपर दोनों का एक दिन का वेतन काटने की बीएसए ने संस्तुति को मौजूद स्टाफ को स्कूल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विद्यालय के जर्जर हो चुके हिस्से में बच्चों को न बैठाने की हिदायत भी दी।

इसके बाद वह जतीपुर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे वहां उन्हें व्यवस्थाएं ठीक मिलों निपुण लक्ष्य की स्थिति भी बेहतर मिली। बीएसए ने कक्षा में पहुंचकर बच्चों से गणित और हिंदी के बावत सवाल भी पूछे जूनियर स्कूल जिनिया का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए को स्कूल में कार्यरत अनुदेशक मोहम्मद फरहान नदारद मिले जानकारी करने पर 23 जून से नदारद रहने की बात सामने आई। जिसपर उन्होंने अनुपस्थिति के समय का वेतन काटने के निर्देश देने के साथ खंड शिक्षा अधिकारी का भी जवाब तलब किया।




इसी गांव के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक नितिन कुमार के भी 21 जनवरी 2022 से लगातार नदारद मिलने की बात सामने आई बीएसए अमित कुमार ने बताया कि निठनिया के जूनियर और प्राइमरी स्कूल में लंबे समय से नदारद मिले शिक्षक और अनुदेशक के मामले में जांच के निर्देश दिए गए है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संवाद

primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, basic news, basic shiksha, up basic shiksha parishad, बेसिक शिक्षा न्यूज़,basic shiksha parishad news,