स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने घुसे युवक की शिक्षक ने की पिटाई, मामला सोशल मीडिया पर वायरल


अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला के स्कूल में बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने की उद्देश्य से घुसे गांव के ही युवक की शिक्षक ने पिटाई कर दी। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस को तहरीर दी गई है।




आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला निवासी योगेश का कहना है कि गांव में कन्या जूनियर हाईस्कूल है। सोलह दिसंबर को विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करने गया था। इसी दौरान अध्यापक ने डंडे से पिटाई की, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


मामले की तहरीर थाना आदमपुर में दी गई है, लेकिन इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है।