आयकर चुका कर हम तो कहीं के नहीं रहे साहब, रिटायर शिक्षक का दर्द, राशन कार्ड बना न वृद्धावस्था पेंशन


कानपुर, मैंने 54 हजार आयकर दिया था। अब रिटायर हो चुका हूं। नई पेंशन स्कीम में आता हूं। सेवानिवृत्ति के बाद इससे जुड़ा एक रुपया नहीं मिला। चार साल हो गए। अब मैं राशन कार्ड बनवाने जाता हूं तो आयकर का नाम लेकर लौटा दिया जाता हूं। वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करने जाता हूं तो कहते हैं कि इतना आयकर देने वाले को यह पेंशन नहीं मिल सकती। मैं तो कहीं का नहीं रहा।