अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई से कतरा रहे बीएसए कार्रवाई का विवरण पोर्टल पर समय से अपलोड न हुआ तो रोक लिया जाएगा बीएसए - बीईओ का वेतन





लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गए शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बच रहे हैं। पिछले वर्ष दिसंबर से इस साल मार्च अंत तक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए 56 प्रतिशत शिक्षकों पर कार्रवाई का विवरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। इस अवधि में अनुपस्थित पाए गए 23,933 शिक्षकों में से 13,516 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का विवरण पोर्टल पर अपलोड नहीं को पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे करेंगे तो संबंधित बीएसए और खंड रोका जाएगा।