सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पद पर नौकरी पाने की चाहत रखने वाले लाखों युवाओं की उम्र भर्ती के इंतजार में ही बीती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से नए शिक्षा आयोग के गठन की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन अभी भी इसका कार्य अधूरा पड़ा है।
प्रदेश के एडेड इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के 4163 पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से एक साल पहले आवेदन लिए गए थे। इसमें टीजीटी के 3313 और पीजीटी के 850 पद शामिल थे। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि इतनी बढ़ी संख्या में प्रतियोगियों ने आवेदन किया था, लेकिन अभी परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण शर्मा का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द आयोग का गठन करके परीक्षा की तिथि घोषित करनी चाहिए।