खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ा


प्रयागराज। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ गया है। वर्तमान में महंगाई भत्ता मूल वेतन का 42 फीसदी है। इस चार फीसदी बढ़े भत्ते के साथ यह 46 फीसदी हो जाएगा। 50 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स सीधे लाभान्वित होंगे।



एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि 12 महीने के औसत सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया गया है। एक जुलाई से चार फीसदी भत्ता बढ़ा है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स पर यह लागू होगा। जबकि बाद में इसी आधार पर राज्य सरकार भी सूचकांक जारी करती है। जो कि सितंबर-अक्तूबर तक जारी होता है।