01 August 2023

प्रदेश भर में होगा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम



लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम एक पुनीत वंदनोत्सव कार्यक्रम है।

मुख्य कार्यक्रम दिल्ली व लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। सभी ब्लाकों पर एकत्रित मिट्टी के कलश को 23 व 24 अगस्त को लखनऊ और 27 से 29 अगस्त तक दिल्ली पहुंचाया जाएगा।
शहरी क्षेत्रों में 9 से 15 अगस्त तक नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक अन्य बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश में बन रहे विवि के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए।