मानदेय न बढ़ाने पर बिफरे शिक्षामित्र


गिलौला ( श्रावस्ती ) । न्यायालय के आदेश पर समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों को मात्र दस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। सम्मानजनक मानदेय की मांग कर रहे शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षा मंत्री की ओर से मानदेय न बढ़ाने की बात कही गई है।


इससे नाराज शिक्षामित्रों ने रविवार को गिलौला में आपात बैठक कर विरोध जताया. 
गिलौला के केंद्रीय विद्यालय में रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला इकाई की एक आपात बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता गिलौला ब्लॉक अध्यक्ष शंकर शरण शुक्ल व संचालन राम देव दुबे ने किया।


 इस दौरान जिलाध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने कहा कि शिक्षामित्र 23 वर्ष से विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। इन्हें मात्र दस हजार रुपये मानदेय मिल रहा है। इससे परिवार का भरण पोषण संभव नहीं है ।



 शिक्षामित्रों ने मानदेय बढ़ाने के लिए कई बार ज्ञापन भी सौंपा। लेकिन अफसोस है। कि विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने शिक्षामित्र व शिक्षक के कार्य को भिन्न बताते हुए मानदेय वृद्धि करने से इंकार कर दिया।