सत्ता में आने पर देशभर में जातीय गणना: कांग्रेस



सत्ता में आने पर देशभर में जातीय गणना कांग्रेस
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनने पर दशकीय जनगणना के साथ राष्ट्रव्यापी जातीय गणना कराने का वादा किया है। कांग्रेस ने ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को और अधिक हिस्सेदारी देने के लिए 50 फीसदी आरक्षण सीमा हटाने का वादा किया है।

कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रस्ताव पारित कर कहा कि जनसंख्या के अनुरूप हिस्सेदारी के लिए कानून के जरिए आरक्षण की सीमा को हटाया जाएगा। बिहार सरकार के जातीय गणना के आंकड़े जारी करने का स्वागत करते हुए सीडब्ल्यूसी ने कहा कि आंकड़े प्रतिनिधित्व और जनसंख्या में हिस्सेदारी के बीच सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालते हैं।
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि 2011 की सामाजिक, आर्थिक गणना के आंकड़े जारी न करके और नई जातीय गणना न कराकर वंचित वर्गों को धोखा दिया है। गठबंधन का जिक्र करते हुए खड़गे कहा कि तीन बैठकों के बाद गठबंधन आगे बढ़ रहा है। गठबंधन की शक्ति का असर साफ दिख रहा है।