कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 जुलाई को 55% होगा महंगाई भत्ता !


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर news है। जुलाई 2024 में एक बार फिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बढ़ने वाला है। केंद्र सरकार government साल में 2 बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है। पहला 1 जनवरी से लागू हो चुका है और अब दूसरा 1 जुलाई से लागू होगा।






सरकार ने जनवरी में 4 फीसदी डीए DA बढ़ाया, जिसके बात बढ़कर डीए DA 50 फीसदी हो गया है। अब देखना होगा कि सरकार government कितना महंगाई भत्ता बढ़ाएगी।




क्या डीए बढ़कर होगा 55 फीसदी?



ऐसी उम्मीद है कि सरकार government महंगाई को देखते हुए महंगाई दर 4 से 5 फीसदी तक बढ़ा सकती है। अगर सरकार 5 फीसदी डीए DA बढ़ाती है तो कर्मचारियों का डीए DA 1 जुलाई को बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। केंद्र सरकार government के कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है। यह जनवरी 2024 से लागू है।




महंगाई भत्ते में अगली बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होनी है। हालांकि, इसे मंजूरी मिलने तक सितंबर हो सकता है। अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो सरकार सितंबर तक डीए DA बढ़ने का ऐलान कर सकती है। लेकिन, इसे जुलाई से ही लागू किया जाएगा।