ग्रामीणों का शिक्षिका पर धमकाने का आरोप

 पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय मैदना की शिक्षिका पर ग्रामीणों ने धमकाने समेत कई आरोप लगाकर डीएम से शिकायत की। डीएम ने जब मौके पर जाकर जांच की तो मामला गलत निकला।




मंगलवार को मरौरी ब्लॉक के गांव मैदना के कुछ ग्रामीणों ने डीएम संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया। आरोप था कि स्कूल की प्रधानाध्यपिका बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं देती हैं। आरोप था कि शिक्षिका ने 13 मई को एमडीएम चेक करने के लिए बुलाया था, जहां उन्हें धमकी दी गई।


ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम खुद जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे। हेड मास्टर अवकाश पर मिलीं। इसके अलावा बच्चे स्कूल में मौजूद थे। उन्होंने एमडीएम रोजाना मिलने की बात कही। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।