वन रक्षक भर्ती में निगेटिव मार्किंग होगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के 709 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। आयोग के सचिव विधान जायसवाल ने मंगलवार को परीक्षा पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक एक प्रश्नपत्र होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और दो घंटे का समय होगा।