बिना छुट्टी परीक्षा देने में फंसे शिक्षक

प्रयागराज। संविलियन विद्यालय उमरी, कौंधियारा में कार्यरत सहायक अध्यापक अरविंद कुमार मिश्र पर बच्चे को पीटने और बिना अवकाश लिए परीक्षा देकर कई डिग्री हासिल करने के आरोप लगे हैं।



 बीईओ सैदाबाद की शुरुआती जांच में कक्षा पांच के बच्चे को पीटने के मामले में दोषी पाए जाने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अरविंद कुमार मिश्र को कोरांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलिया पाल से कार्योजित करते हुए हंडिया के बीईओ को जांच सौंपी है। जांच में अरविंद कुमार मिश्र के छात्र-छात्राएं गणित के सामान्य सवाल भी हल नहीं कर सके।