समूह 'क' एवं 'ख' के अधिकारियों की गोपनीय आख्या को 15.04.2024 तक अनिवारी रूप से मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में


समूह 'क' एवं 'ख' के अधिकारियों की गोपनीय आख्या को 15.04.2024 तक अनिवारी रूप से मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में





कृपया महानिदेश, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः महा०नि०/एम०आई०एस०/71 /2023-24 दिनांक: 21.09.2023 एवं तत्कम में इस कार्यालय के पत्रांकः शि०नि० (बे०) / 48900-95/2023-24 दिनांकः 04 अक्टूबर, 2023 (छायाप्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से आगामी माहों में समूह 'क' एवं 'ख' के अधिकारियों की गोपनीय आख्या मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाना प्रस्तावित है।

अग्रेत्तर अवगत कराना है कि समूह 'क' एवं 'ख' के अधिकारियों की गोपनीय आख्या हेतु प्रीफिक्सिंग की कार्यवाही मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाना अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तिथि 15.05.2024 निर्धारित की गयी है। अन्यथा की स्थिति में वर्ष 2023-24 की ए०सी०आर० का अंकन नहीं हो पायेगा, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

उपर्युक्त प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में आपसे पुनः अपेक्षा है कि उक्त प्रश्नगत प्रकरण के कम में समूह 'क' एवं 'ख' के अधिकारियों के ए०सी०आर० हेतु मानव संपदा पोर्टल पर प्रीफिक्सिंग की कार्यवाही दिनांकः 15.05.2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने का कष्ट करें