समग्र शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में स्थापित कराये जा रहे स्मार्ट क्लासेज के उपकरणों के उपयोगार्थ आयोजित कार्यशाला के संबंध में।



महोदय / महोदया, उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण /709/2024-25 दिनांक 26 अप्रैल, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो समग्र शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में स्थापित कराये जा रहे स्मार्ट क्लासेज के उपकरणों के उपयोगार्थ कार्यशाला आयोजन के संबंध में है। उक्त पत्र द्वारा परिषदीय उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्थापित कराये जा रहे स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से निर्गत SOP के अनुसार प्रभावी कक्षा शिक्षण कराये जाने के लिये मास्टर ट्रेनर्स एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों का मण्डल मुख्यालय के डायट में प्रशिक्षण कराये जाने हेतु रागय सारिणी एवं एजेण्डा संलग्न कर प्रेषित किया गया है।

उक्त के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों का डायट में प्रशिक्षण कराये जाने हेतु संशोधित समय सारिणी एवं एजेण्डा संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। अतः प्राचार्य, डायट (संबंधित जनपद) को निर्देशित किया जाता है कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक गुण०वि०/ स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण/709/2024-25 दिनांक 26 अप्रैल, 2024 द्वारा प्रेषित दिशा निर्देशों के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में स्थापित कराये जा रहे स्मार्ट क्लास एवं आई०सी०टी० लैब के माध्यम से प्रभावी कक्षा शिक्षण कराये जाने के लिये 01 दिवसीय कार्यशाला का निर्देशानुसार आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि संलग्न समय सारिणी के अनुसार जनपद के मास्टर ट्रेनर्स एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।

उक्त प्रशिक्षण के संबंध में समन्वयन हेतु शिक्षा इनिशिएटिव, शिव नादर फाउण्डेशन के सदस्य श्री दीनानाथ त्रिपाठी, मोबाइल नंबर-7055716028 एवं श्री शरद त्रिवेदी, गोबाइल नंबर-9839632339 से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

संलग्नक-उक्तवत् ।