Re: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 19.03.2023 को सम्पन्न साक्षरता परीक्षा के प्रमाण-पत्र निदेशालय से प्राप्त करने के संबंध में ।
उपर्युक्त विषयक आप अवगत ही हैं कि 'नव भारत साक्षरता कार्यक्रम' के अन्तर्गत दिनांक 19 मार्च 2023 को सम्पन्न साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित प्रतिभागियों का मूल्यांकन कराते हुए नव साक्षरों का प्रमाणीकरण कराने हेतु एक्सल शीट व धनराशि एन०आई०ओ०एस० को उपलब्ध करायी गयी थी।
उक्त के अनुक्रम में एन०आई०ओ०एस० द्वारा जनपदों से प्राप्त मूल्यांकन एक्सल शीट से प्रतिभागियों का प्रमाणीकरण करते हुए प्रगाण-पत्र इस कार्यालय को उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हें नव साक्षरों को उपलब्ध कराया जाना नितान्त आवश्यक है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त परीक्षा के प्रमाण-पत्रों को नव साक्षरों को उपलब्ध कराये जाने हेतु वाहक के माध्यम से इस कार्यालय से प्रमाण-पत्र प्राप्त करना सुनश्चित करें, इसमें शिथिलता कदापि न बरती जाय।