शिक्षक के घर से 15 लाख के जेवर नकदी किए चोरी

 

Primary ka master news


 बेवर। गांव चिलौंसा में एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक के घर में घुसे चोर करीब 15 लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। घर में हुई वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। रविवार की सुबह सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही गृहस्वामी से जानकारी जुटाई। तहरीर मिलने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।








थाना क्षेत्र के गांव चिलौंसा निवासी आदित्य वीर सिंह परिषदीय स्कूल में शिक्षक हैं। शनिवार की रात को वह के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। पुत्र आशीष सिंह नीचे बने कमरे में सो रहा था। रात के समय खिड़की का जंगला निकाल कर दो चोर घर में दाखिल हुए। चोरों ने आशीष के कमरे को बाहर से रस्सी बांध कर बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में रखी अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात अंजाम दी। रविवार की सुबह आशीष जागे और दरवाजा खोलना चाहा तो नहीं खुला। जानकारी होने के बाद छत पर सो रहे पिता ने आकर रस्सी खोली। इसके बाद घर में हुई चोरी की वारदात की जानकारी हो सकी। घर में लगा सीसीटीवी देखा तो उसमें दो चोर घर में खिड़की के रास्ते आते दिखाई दिए। आशीष ने जांच करने पहुंची पुलिस को बताया कि चोर सोने का हार, चूडिय़ां, अंगूठियां,चेन, मंगल सूत्र, कुंडल, चांदी के जेवर, 50 हजार की नकदी सहित करीब 15 लाख रुपये की चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए कब्जे में लिया है। चोरों की तलाश शुरू कर दी है।