13 May 2024

मार्च 2025 तक 80 फीसदी विद्यालय होंगे निपुण



लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने और निपुण लक्ष्य पाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने मार्च 2025 तक 80 फीसदी विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य बनाकर काम शुरू कर दिया है।


 साथ ही इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इसे प्रभावी बनाने की भी कवायद शुरू हो गई है। विभाग की ओर से विद्यालयों को निपुण बनाने व निपुण लक्ष्य पाने के लिए विभिन्न स्तर पर कवायद की जा रही है। 



इसी क्रम में 2025 तक न्यनूतम 80 फीसदी या उससे अधिक विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग ने कहा है कि इसके लिए बच्चों की औसत उपस्थिति न्यूनतम 75 फीसदी की जाए। 


इसके लिए प्रधानाध्यापक व शिक्षक आवश्यक प्रयास करें। यह भी निर्देश दिया गया है कि पाठ्यक्रम को कक्षावार मासिक बांटकर उसे हर हाल में पूरा कराया जाए।