सेवानिवृत्त शिक्षक से चेन और अंगूठी लूट ले गए बदमाश

 मैनपुरी। आगरा रोड पर सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े बुलट सवार दो बदमाश एक सेवानिवृत्त शिक्षक से चेन और अंगूठी लूट कर ले गए। बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर स्कूटी रुकवाई थी। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पीड़ित की ओर से तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने क मांग की गई है।








कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड के कृष्णा नगर रामलीला मैदान निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा सोमवार को स्कूटी से खाद लेने के लिए नवीन मंडी के पास गए थे। दोपहर करीब एक बजे वह खाद लेकर वापस लौट रहे थे। तभी ज्योंती तिराहे के पास बुलट सवार दो लाेगों ने रोकने की कोशिश की। इसके बाद बुलट सवार पीछा करते हुए आए और आगरा रोड पर राजकीय इंटर कॉलेज के गेट के सामने ओवरटेक कर स्कूटी रोक ली। रमेश चंद्र से कहा कि वह लोग पुलिसवाले हैं। आगे मर्डर हो गया है, जिस वजह से सघन चेकिंग चल रही है। अपनी सोने की चेन और अंगूठी को उतार कर जेब में रखा लो। शिक्षक बदमाशों की बातों में आ गए। जैसे ही अंगूठी और चेन उतार कर जेब में रखने वाले थे। तभी एक बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन और अंगूठी छीन ली और साथी के साथ ज्योंती तिराहा की ओर भाग गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी दी। सेवानिवृत्त शिक्षक की ओर से तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।