परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद खाली

 

शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद खाली



परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 50 हजार से अधिक पद खाली हैं। सरकार ने 12 जून 2020 को सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि उस यूपी के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 51112 पद खाली थे। उसके बाद हर साल औसत छह-सात हजार शिक्षकों की ही सेवानिवृत्ति मान ली जाए तो तीन साल में तकरीबन 20 हजार और पद खाली हो गए। हालांकि 2018 के बाद से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।