फर्जी दस्तावेज लगाने में मदरसा शिक्षक गिरफ्तार


● मदरसा शिक्षा रजिस्ट्रार की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। फर्जी दस्तावेजों से शिक्षक की नियुक्ति मामले में बलरामपुर के मदरसा अहले सुन्नत नुरुल उलूम अतीकिया महाराजगंज तराई में नियुक्त सहायक अध्यापक फैयाज अहमद मिस्बाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस फर्जीवाड़े में नामजद अन्य आरोपितों के खिलाफ भी साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं।



इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपी फैयाज अहमद बहराइच के कटरा बाजार का रहने वाला है। रजिस्ट्रार ने रिपोर्ट में लिखाया था कि बलरामपुर के मदरसा में फर्जी दस्तावेज से शिक्षक के एक पद पर दो नियुक्तियां दिखाकर सरकारी रकम का गबन किया गया था। इसमें मदरसा प्रबन्धक सुबराती के अलावा मदरसा अहले सुन्नत नुरुल उमूल अतीकिया महाराजगंज बलरामपुर के सहायक अध्यापक फैयाज अहमद, प्रधानाचार्य व लिपिक अब्दुल कदीर के साथ ही श्रवण, शहादत अली को आरोपी बनाया गया था। गोरखपुर के एजाज अहमद ने पत्र लिखकर इस फर्जीवाड़े की सूचना दी थी। उन्होंने खुलासा किया था कि एक ही पद पर एक ही तारीख में अमजद रजा और शहादत अली की नियुक्ति कर दी गई थी। ये नियुक्तियां पहले की तारीख दिखाकर कर दी गई थी। जांच में सामने आया था कि शिक्षक अनीस की मृत्यु 20 अगस्त 2020 को हुई थी। उनके बाद इस रिक्त पद पर शहादत अली व अहजद रजा की नियुक्ति के दस्तावेज मदरसा शिक्षा परिषद में पाए गए थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक इस मामले की जांच अभी की जा रही है।