दो शिक्षामित्रों की संविदा समाप्ति के दिए आदेश

 हमीरपुर। मुख्यालय स्थित दो केंद्रों में चल रहे चार दिवसीय मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के तीसरे दिन छह कर्मी अनुपस्थित रहे। इसमें चार रकर्मी अस्वस्थ होने के चलते नहीं पहुंच सके।





वहीं दो शिक्षामित्र बिना कारण ना बताए प्रशिक्षण से नदारद रहीं। प्रभारी बर मतदान कार्मिक मुख्य विकास के अधिकारी ने इनकी संविदा समाप्त द्र करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। से मतदान कार्मिकों को ईवीएम समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई। मुख्यालय स्थित महिला महाविद्यालय व कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते 10 मई से मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रथम पाली में 288 में 287 कार्मिक व दूसरी पाली में 283 कार्मिक उपस्थित रहे। कुल छह कार्मिक अनुपस्थित रहे। फोन पर 4 कार्मिकों ने अस्वस्थ होने की स्पष्ट जानकारी दी।





 दो शिक्षामित्र रीता सिंह बदनपुर प्राथमिक विद्यालय राठ व रमेड़ी


डांडा स्थित परिषदीय विद्यालय की राजश्री कारण नहीं बता सकीं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने इनकी संविदा समाप्ति के आदेश दिए।





उपस्थित मतदान कार्मिकों को लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों में सुचारू व निष्पक्ष रूप से मतदान सुनिश्चित कराए जाने के लिए सघन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य प्रशिक्षक आदि ने मतदान संबंधी दायित्वों की सम्यक जानकारी प्रदान की।





महिला महाविद्यालय में परियोजना निदेशक डीआरडीएम साधना दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक पवन श्रीवास्तव की निगरानी में प्रशिक्षण हुआं। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सभी मतदान कार्मिकों को पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के तय समय से 30 मिनट पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।