ड्यूटी आदेश लेने नहीं पहुंचा सहायक अध्यापक, निलंबित


लखीमपुर-खीरी:-ड्यूटी आदेश लेने नहीं पहुंचा सहायक अध्यापक, निलंबित



लखीमपुर खीरी। राजापुर गल्ला मंडी में रविवार को मतदान की ड्यूटी का आदेश लेने नहीं पहुंचने पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया।

मतदान संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के करीब 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। रविवार दोपहर पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थीं। पलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय निबुआ बोझ में तैनात सहायक अध्यापक रामप्रकाश की भी ड्यूटी थी, लेकिन वह घंटों के इंतजार के बाद भी ड्यूटी लेने नहीं पहुंचे।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सहायक अध्यापक को चुनाव जैसे कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि तक शिक्षक को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिया में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।