निरीक्षण में बीएसए ने पांच का रोका वेतन



महराजगंज। बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बांसपार बैजौली स्थित प्रधानाध्यापक को कंपोजिट राशि देने के बाद भी स्कूल में परिवर्तन न दिखने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पैसे का हिसाब कार्यालय में जमा करें, जिससे जानकारी हो सके कि कंपोजिट ग्रांट में जो 75 हजार रुपये गए हैं। उनका उपयोग कहां किया गया।






बीएसए ने बताया कि बांसपार बैजौली स्कूल का निरीक्षण किया तो शक्षिक प्रियदर्शनी पटेल 10 दिसंबर 22 से नदारद मिलीं। स्कूल के बरामदे की फर्श टूटी मिली तथा खिड़की के दरवाजे भी टूटे मिले। जबकि यहां कंपोजिट ग्रांट से 75 हजार रुपये भेजे गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यहां प्रियदर्शनी व प्रधानाध्यापक सीमा अग्रवाल का वेतन बाधित किया। नेता सुरहुरवा स्थित स्कूल का निरीक्षण 12:17 बजे किया।



यहां शिक्षक बलजीत दस्तखत बनाकर बाहर गए थे। नामांकित 53 बच्चों में से सिर्फ 18 मौजूद मिले। मामले में प्रधानाध्यापक राजकुमार पटेल का वेतन बाधित किया गया। केवटान सदर का निरीक्षण 12:37 बजे किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्कूल से जाती मिलीं, सफाई का अभाव दिखा। स्नेहलता शिक्षामित्र उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर गायब मिलीं। प्रधानाध्यापक रेनू गुप्ता व शिक्षा मित्र स्नेहलता का वेतन बाधित किया गया।