परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 5856 सहायक अध्यापकों की तैनाती प्रक्रिया शुरू हुई


प्रयागराज,। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पाने वाले 5856 सहायक अध्यापकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 21 मई को जारी पत्र में निर्देशित किया है कि मानव संपदा पोर्टल पर स्कूल, नामांकित छात्र-छात्रा, शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का विवरण अपडेट कर दें ताकि इन शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल अलॉटमेंट की कार्यवाही पूरी की जा सके।सचिव ने साफ किया है कि पोर्टल पर विवरण अपडेट नहीं होने की स्थिति में जिस जिले में स्कूल आवंटन नहीं होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसए की होगी। 15 मई को सुप्रीम कोर्ट ने 15 जून से शुरू हो सत्र को देखते हुए चयनितों को पदस्थापित करने का आदेश दिया है।