पुरानी पेंशन के लिए भरी हुंकार


बिजलीकर्मियों ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर हुंकार भरी है। बुधवार को विद्युत मजदूर संगठन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कहा कि 14 जनवरी 2000 के बाद सेवा में आये कर्मचारियों को ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) का लाभ नहीं मिला, तो चुनाव के बाद आंदोलन किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष विमल चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को नरही स्थित केंद्रीय कार्यालय में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि टीजी-2 कार्यकारी सहायक एवं समकक्ष कर्मियों को नियुक्त के समय ग्रेड-पे तीन हजार रुपये व नौ वर्ष बाद प्रथम टाइम स्केल 4200 रुपये दिया जाए।


संगठन के संरक्षक आरएस राय ने वेतन विसंगत, ग्रेड-पे सहित 16 सूत्रीय मांगों पर प्रबंधन के साथ हुए समझौते पर कोई भी आदेश जारी न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए चुनाव के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि देश की आजादी के बाद लंबे संघर्ष की बदौलत मजदूरों के हित में 44 श्रम कानून बनाए गए थे। उनके जरिये सभी वर्ग के मजदूरों को समानता का अधिकार मिला था। दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान केंद्र सरकार ने उन श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया। मजदूरों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। बैठक में प्रदेश प्रभारी पुनीत राय, गंगाधर त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, अजय भट्टाचार्य, अजय शाही, सतीश तिवारी, अवनीश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश राय मौजूद थे।