प्रयागराज। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में चौथे चरण में प्रवेश के लिए एक जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 20 जून तक आवेदन लेने के बाद 28 जून को लाटरी निकलेगी और सात जुलाई तक प्रवेश दिए जाएंगे।
अब तक तीन चरणों में 3617 बच्चों को स्कूल आवंटित किए जा चुके हैं। पहले चरण में आवेदन करने वाले 5592 बच्चों में से 4106 के आवेदन स्वीकृत हुए थे और 2318 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए थे। दूसरे चरण में आवेदन करने वाले 1978 बच्चों में से 911 को स्कूल आवंटित हुआ था। जबकि तीसरे चरण में आवेदन करने वाले 704 अभ्यर्थियों में से 189 आवेदन पत्र निरस्त हो गए थे और 515 की लाटरी निकाली गई थी। इनमें से 388 बच्चों को स्कूल आवंटित हुआ जबकि सीट समाप्त होने के कारण 127 बच्चों को विद्यालय आवंटित नहीं किया जा सका।