28 July 2025

19 माह में 15 पत्र जारी, फिर भी नहीं 35 हजार का प्रमोशन

 



बरेली,। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के प्रमोशन के लिए बीते 19 महीने में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव जिला स्तर के लिए 15 पत्र जारी कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। शिक्षक संघों का दावा है कि पूरे प्रदेश में करीब 35 हजार शिक्षकों का प्रमोशन लंबित है। प्रमोशन नहीं होने के कारण 34,054 स्कूलों में हेडमास्टर ही तैनात नहीं हैं।



नियम-कानूनों में बार-बार बदलाव के चलते बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के कई मामले हाईकोर्ट तक पहुंच गए। बीते वर्ष हाईकोर्ट ने लगभग सभी रिटों का निस्तारण कर दिया। इसके बाद तेजी से प्रमोशन हो जाने चाहिए थे।सचिव स्तर से जिला स्तर के लिए चिट्ठी-पत्री भी शुरू हो गई। इसे लेकर पत्र आते रहे और उन पर कार्रवाई होती रही। सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने 24 जुलाई अब एक और पत्र जारी किया है। इस पत्र के जरिए प्राथमिक


स्कूलों के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक पदों की वरिष्ठता सूची मांगी गई है।


परिषद को भेज दी है वरिष्ठता सूची


पदोन्नति की रुकी प्रक्रिया को लेकर बरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा सचिव के पत्र के बाद प्रमोशन को लेकर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाकर भेज दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 258 और शहरी क्षेत्र के 62 शिक्षकों का प्रमोशन होना है। प्रमोशन को लेकर पहले भी सूची भेजी गई थी लेकिन उस समय चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई थी। अब जल्द प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी किए जाने की संभावना है।