प्रयागराज, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सात साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्रों में खासा उत्साह है। इस बार कंप्यूटर विषय की भर्ती में बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है। बीएफए करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्य नहीं है।
ये भी पढ़ें - मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कनवर्जन कास्ट व फल लागत की दरें एवं खाद्यान्न की मात्रा
ये भी पढ़ें - आंगनवाड़ी कनवर्जन कॉस्ट
ये भी पढ़ें - *Co-located AWC के विद्यार्थियों हेतु Hot Cooked Meal (HCM) प्रदान करने हेतु conversion cost का विवरण।*
बीएड को अधिमानी अर्हता के रूप में रखा है, यानि चयन में बीएड वालों को वरीयता मिलेगी। पुरुष वर्ग में 4860, महिला वर्ग में 2525 जबकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 81, कुल 7466 पद हैं। अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष का होना चाहिए। आयुसीमा को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है और अधिकतम आयुसीमा में छूट देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, जबकि आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि चार सितंबर है। इस भर्ती में विज्ञान में सर्वाधिक 1337 (764 पुरुष व 573 महिला) पद हैं। गणित में 1093 (556 पुरुष व 537 महिला) जबकि कंप्यूटर विषय में 1056 (601 पुरुष व 455 महिला) पद हैं।