प्रयागराज। टीजीटी-पीजीटी भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्रों का धैर्य जवाब दे चुका है। भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्रों ने 29 जुलाई को पत्थर गिरजाघर पर महाबेरोजगार भंडारा और आंदोलन का निर्णय लिया है। युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने ओवरएज अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट और नया विज्ञापन निकालने से पहले पुरानी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।
ये भी पढ़ें - *परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक में नामांकन के लिए बच्चों की उम्र 31 जुलाई 2025 तक 06 वर्ष पूर्ण होना चाहिए।*
ये भी पढ़ें - *सफाई कर्मी, अब कहलाएंगे 'पंचायत कर्मी'* अब इज्जत के साथ विद्यालय की सफाई होगी 😳😱😨