28 July 2025

शिक्षा मित्रों को स्थाई करे सरकार: संघ

 

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षा मित्रों को बेसिक शिक्षा की रीढ़ बताते हुए उनके लिए नई नियमावली बनाकर उ‌न्हें स्थाई करने की मांग की है। रविवार को लखनऊ में हुई प्रदेश कार्यकारिणी में शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों से जुड़ी समस्याओं और संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा हुई । इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि किसी भी शर्त पर शिक्षकों का उपेक्षा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें - बीईओ के सामने प्रधानाध्यापक और शिक्षक में मारपीट, निलंबित

ये भी पढ़ें - 11 प्रधानाध्यापकों समेत 106 शिक्षकों को नोटिस


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा मित्रो के भविष्य के लिए आवश्यक निर्णय ले, और नई नियमावली बनाकर उन्हें स्थाई करें। प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने कहाकि सरकार जल्द ठोस निर्णय करे।