28 July 2025

भाजपा की सरकार में बेरोजगार घटे:पटेल

लखनऊ। एनएसयूआई की यूपी प्रभारी देवकी पटेल ने रविवार को कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। विश्वविद्यालयों के अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रखा जा रहा है।


देवकी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थीं। देवकी पटेल ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 5000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है। इससे गरीब, दलित, शोषित वर्ग के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इस फैसले के खिलाफ एनएसयूआई व अन्य विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें - बच्चों को दूषित हवा से नहीं बचा सकती बंद खिड़की

ये भी पढ़ें - अंत: जनपदीय स्थानांतरण को आवेदन 29 से

इसकी वजह से फिलहाल विद्यालयों के विलय पर रोक लगा दी गई है। न्यायालय ने वर्ष 2018 में छात्रसंघ चुनाव कराने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन सरकार छात्र संघ चुनाव नही करा रही है। सरकार को डर है कि छात्रसंघ चुनाव से चुनकर आए नेता कहीं इस सरकार की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी व छात्रों के जुड़े अन्य मुद्दों के खिलाफ आंदोलन न कर दें।



इससे पहले संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक भी हुई। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष (मध्य जोन) अनस रहमान, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन मिश्र, सौरभ सिंह, आकाश अवस्थी, आफताब जाफरी, शुभम खरवार, दिव्यांश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।