28 July 2025

निरीक्षण में गैर हाजिर मिले शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि

 


बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा शिक्षामित्रों के बिना सूचना पर गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई की गई है।इनके स्पष्टीकरण ना मिलने पर यह कार्यवाही की गई है। कुल 25 शिक्षकों व शिक्षामित्रों पर कार्यवही की गई है। शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई और शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रोका गया है। 




10 जुलाई को बेसिक शिक्षा विभाग के विद्वालयों का निरीक्षण किया गया था जिसमें कुछ शिक्षक और शिक्षामित्र गैर हाजिर पाए गए थे। इस मामले को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन स्पष्टीकरण ना देने के कारण इन पर कार्यवाही की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया है इस मामले को लेकर 25 शिक्षकों तथा शिक्षा मित्रों पर कार्रवाई की गई है।


इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार इस मामले में 11 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है तथा 14 शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रोका गया है।