प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह कहते है कि कक्षा एक के अलावा अन्य किसी कक्षा में दाखिला लेना है तो बच्चे के पुराने रेकॉर्ड और आधार में अंतर होने पर उसमे सुधार करवाना भी मुश्किल है। आधार अपडेट करवाने के लिए भी प्रक्रिया लंबी है। आधार और जन्म प्रमाण पत्र में भी ब्योरे में कुछ अंतर है तो भी अपडेट करवाने की प्रक्रिया लंबी है।
इस बारे में प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के निर्भय सिंह कहते हैं कि आधार और जन्म प्रमाण पत्र के लिए कैंप लगवा दिए जाएं तो काम आसान हो सकता है। शिक्षकों और अभिभावको को भटकना नहीं पड़ेगा और दाखिलों की राह आसान हो जाएगी।
कैंप लगवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। कैंप का शेड्यूल तैयार हो गया है। 4 अगस्त से कैंप लगवाए जाएंगे।
कंचन वर्मा, डीजी, स्कूल शिक्षा
ये भी पढ़ें - 80 हजार छात्रवृत्ति पाने का अवसर
ये भी पढ़ें - चिंताजनक: बेवक्त बुढ़ापे की ओर धकेल रही बढ़ती गर्मी