लखनऊ। स्कूल पेयरिंगके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश भर में शंख बजाओ-स्कूल बचाओ अभियान चलाया। लखनऊ में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आप के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बीकेटी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय विश्रामपुर में शंख बजाकर “ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ-स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें - गर्मी एवं उमस के कारण तीन छात्राएं व अनुदेशक बेहोश
ये भी पढ़ें - शिक्षक नेताओं में तकरार
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल गरीबों की आशा हैं, इन्हें बंद करने का कोई नैतिक या लोकतांत्रिक अधिकार इस सरकार को नहीं है। ऐसे में इस सरकार को जगाने के लिए शंख बजाने की जरूरत है। विदित हो कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूलों को वापस खुलवाने के लिए, स्कूलों को बचाने के लिए अभियान चला रही है। इसी के तहत आज पूरे प्रदेश में बंद किए गए सभी स्कूलों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शंख बजाकर विरोध दर्ज कराया ।