28 July 2025

ध्यान दें ✍️ समायोजन 2.0 में पूरा फोकस UPS में विषय विसंगति के ऊपर ही रहेगा✍️ जो समायोजन 1 में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण हुई थी

 

*समायोजन 2.0* में पूरा फोकस *UPS में विषय विसंगति* के ऊपर ही रहेगा।

जो समायोजन 1 में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण हुई थी


* *छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के लिए RTE मानक*


1. कम से कम *प्रति कक्षा एक शिक्षक* (अर्थात कुल 3) इस प्रकार होगें कि निम्नलिखित प्रत्येक के लिए कम से कम एक शिक्षक हो-

*(i) विज्ञान और गणित*

*(ii) सामाजिक अध्ययन*

*(iii) भाषा*


2. *प्रत्येक पैंतीस बालकों के लिए* कम से कम एक शिक्षक। अर्थात 3 से अधिक शिक्षक तभी होंगे जब छात्र संख्या 105 से अधिक हो।


3. जहां एक *सौ से अधिक बालकों को प्रवेश* दिया गया है वहां...

(i) *एक पूर्णकालिक प्रधान अध्यापक* की नियुक्ति होगी।

इस विसंगति को दूर करने के लिए शासन समायोजन 2 मे ऐसे अध्यापकों को एक मौका और दे रही है!

सब्जेक्ट मैपिंग/सरप्लस/समायोजन 2.0


*समयोजन का द्वितीय चरण -29/07/2025 से प्रारंभ होगा।*

जिन शिक्षकों का समायोजन ऐसे स्कूल मे हो गया है जहां पहले से उस सब्जेक के टीचर मौजूद हैं तो वो *समायोजन 2* मे इसको सही अवश्य कर लें ! अपनी पसन्द के विद्यालयों के अधिक से अधिक ऑप्शंस भरे!

*इस बार अपनी इच्छा से अच्छा स्कूल मिल जाएगा* अन्यथा समायोजन 3 में शासन अपनी इच्छा से उन्हें पिछड़े ब्लॉक में कहीं भी भेज सकती है