उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से रविवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 कराई जाएगी। परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। पहली बार राज्य के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है। इसमें एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे। आयोग की परीक्षा में ऐसा पहली बार होगा कि हर केंद्र पर एक सेक्टर व एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी।
ये भी पढ़ें - ARO RO ड्यूटी में पारिश्रमिक, जानिए कितना मिलेगा ड्यूटी का पैसा
ये भी पढ़ें - 01/07/2025 से 22/07/2025 तक अनुपस्थित शिक्षको की सूची।।।
सूबे में कुल 2382 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। 411 पदों के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। अकेले प्रयागराज में 106 केंद्रों पर 46,032 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्न पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त करेंगे और संबंधित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएंगे और अपनी देखरेख में प्रश्न पुस्तिकाओं के गोपनीय ट्रंक खुलवाएंगे, प्रश्न पत्र बंटवाएंगे और अवशेष प्रश्नपत्रों को अपने सामने सील कराएंगे। परीक्षा के बाद गोपनीय बंडल स्टैटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर लोक सेवा आयोग में बने काउंटर पर जमा कराने तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की ही होगी। वहीं, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा की समाप्ति तक केंद्र पर सजग व सतत रूप से भ्रमणशील रहना होगा।
ये दिए गए निर्देश
● केंद्रों के प्रांगण में स्प्रे, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट व जलभराव वाले स्थान पर पम्प की व्यवस्था करें
● सभी बस अड्डों पर स्थापित हेल्पडेस्क में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जानकारी दी जाए
● प्रत्येक केंद्र के बाहर परीक्षार्थी के मोबाइल आदि जमा कराने के लिए व्यवस्था कराई जाए
लखनऊ में 129 परीक्षा केंद्रों पर 61 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगेे
लखनऊ, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा रविवार को होगी। आयुक्त सभाकक्ष में शनिवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब, डीएम विशाख जी और जेसीपी कानून व्यवस्था बबलू कुमार ने तैयारी बैठक की। इसमें केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक और नोडल अधिकारी शामिल हुए।
लखनऊ में 129 केंद्रों पर 61512 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कमिश्नर ने कहा कि परीक्षा में आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने बस स्टेशनों व रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाने व मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।