लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस, एमडी-एमएस पाठ्यक्रमों की फीस तय कर दी है। इसमें अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज शामिल नहीं हैं।
ये भी पढ़ें - स्कूल की दीवार गिरी, सात की मौत
ये भी पढ़ें - फैसला : छात्रों का जान देना संकट, सुप्रीम कोर्ट ने बनाए दिशा-निर्देश
इसका आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस फीस बढ़ाई गई है, दर्जनभर से अधिक कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी नहीं है। सर्वाधिक फीस बढ़ोतरी लखनऊ के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में की गई है, जो साढ़े पांच लाख रुपये सालाना से अधिक है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा जारी आदेश में फीस नियमन के लिए गठित समिति की बैठकों का हवाला देकर कहा गया है कि एसी और नॉन एसी छात्रावास शुल्क भी बढ़ाया गया है।