प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को दो पालियों में हुई। परीक्षा में कुल 94 फीसदी से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। 43,510 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। प्रथम पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षा हुई, जिसमें 20,768 में से 19,150 परीक्षार्थी (92.21%) उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - पेयर विद्यालयों में उपलब्ध समस्त अभिलेख, सामान (फर्नीचर आदि) पेयर्ड विद्यालयों में सुरक्षित पहुंचाने के सम्बन्ध में।
द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा हुई, जिसमें 25,623 में से 24,360 परीक्षार्थी (95.07%) ने भाग लिया। प्रयागराज में दो केंद्रों पर परीक्षा हुई।