27 July 2025

कल मध्यम से भारी बारिश के आसार ज्यादातर जगह दिनभर उमस ने सताया, शाम को बूंदाबांदी ने दी राहत

 

लखनऊ। प्रदेश में शनिवार का मौसम के लिहाज से मिलाजुला रहा। कहीं बारिश हुई तो कहीं लोग दिनभर उमस से बेहाल रहे। कई जगह शाम को बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदला। प्रदेश में सोमवार को मध्यम से भारी के आसार हैं। रविवार को शनिवार जैसा ही मौसम रहने की उम्मीद है 



आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शनिवार को झांसी, जालौन, बांदा, उन्नाव, रायबरेली समेत बुंदेलखंड व तराई क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। अन्य जिलों में उमस का माहौल रहा। उन्होंने बताया कि रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। बादलों की आवाजाही रहेगी। इससे कहीं धीमी तो कहीं मध्यम बारिश होगी। बुंदेलखंड, तराई क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे अन्य जिलों में बारिश की संभावना है। 

यहां होगी भारी बारिश

मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर ।

इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा।