27 July 2025

आरटीई के तहत शिक्षकों के समायोजन का संशोधित कार्यक्रम जारी

 



लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के जिले के अंदर समायोजन की प्रक्रिया समय से नहीं शुरू हो सकी। अभी इसमें और समय लगेगा। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने शनिवार देर रात संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार अब 28 जुलाई को सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी।


विभाग ने पिछले दिनों जिले के अंदर समायोजन का कार्यक्रम जारी किया था। इसके अनुसार 23 जुलाई को सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी होनी थी और 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। जानकारी के अनुसार स्कूलों के विलय मामले की हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई व सीतापुर को लेकर दिए गए निर्देश के बाद विभाग को इस प्रक्रिया को शुरू करने में समय लग रहा है। इसे देखते हुए परिषद ने संशोधित समय सारिणी जारी की।


इसके अनुसार आरटीई के तहत

शिक्षक-छात्र अनुपात के क्रम में ज्यादा व कम शिक्षकों वाले विद्यालयों की सूची 28 जुलाई को जारी होगी। शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से एक अगस्त तक किए जा सकेंगे।


परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार बीएसए ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन दो अगस्त तक पूरा करेंगे। एनआईसी से तबादले की कार्यवाही पूरी करते हुए सूची चार अगस्त को जारी की जाएगी। बता दें, प्रक्रिया में देरी से शिक्षक असमंजस में थे। अमर उजाला ने शनिवार के अंक में तीन दिन बाद भी न सूची आई न शुरू हुए आवेदन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसी के बाद विभाग ने संशोधित समय सारिणी जारी की है।