लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को आईआईटी कानपुर में डिजिटल साक्षरता का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रत्येक जिले से 10-10 अच्छे शिक्षकों का चयन किया जाएगा। कुल 750 शिक्षक ट्रेनिंग पर भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें - इस जिले में विद्यालयों के संचालन का समय बदला
कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को एआई, कोडिंग व डिजिटल लिट्रेसी पाठ्यक्रम में पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में आईआईटी से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि सभी जिलों से शिक्षकों को मेरिट के आधार पर चुना जाएगा।