27 July 2025

अंत: जनपदीय स्थानांतरण को आवेदन 29 से


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्वैच्छिक स्थानांतरण एवं समायोजन की आवेदन तिथि संशोधित कर दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से शनिवार को संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 


ये भी पढ़ें - महिला विशेष अवकाश - 2025

ये भी पढ़ें - जिलाधिकारी ने समय मे किया परिवर्तन सुबह 7 से 12 बजे तक खुलेंगे स्कूल

28 जुलाई को छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए, प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक की आवश्यकता वाले तथा आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी। 29 जुलाई से 01 अगस्त तक इच्छुक शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।