27 July 2025

शिक्षक निलंबित, दो को सेवा समाप्ति का नोटिस

 शाहजहांपुर। बीएसए दिव्या गुप्ता ने दो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। एक शिक्षक को निलंबित किया है। वहीं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के जेल जाने की वजह से सेवा समाप्त कर दी है।




बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद के सहायक अध्यापक विकास त्रिपाठी को लंबे समय से अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित कर दिया है। इसी तरह शिक्षिका हरजिंदर कौर के वर्ष 2022 से अनुपस्थित रहने के चलते नोटिस भेजा गया था। दोबारा से सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा है। पुवायां के गांव उमरिया निवासी सहायक अध्यापक गुरमिंदर कौर को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया। इसके अतिरिक्त बीआरसी कांट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनोज कुमार के जेल जाने की वजह से उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। उस पर गंभीर आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।