झांसी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने एडीएम, बीएसए को ज्ञापन सौंपा। कहा कि कोर्ट और शासन का आदेश है कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जाए। बीएलओ का कार्य भी शिक्षकों से नहीं कराया जाए।
यहां तक की मतदाता पुनरीक्षण कार्य भी नहीं कराने का आदेश दिया जा चुका है। फिर भी इन आदेशों का उल्लंघन हो रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय, जिलामंत्री प्रशांत दीप वाजपेयी, रोहित सोनी, राजेंद्र कुमार पाल, मोहन लाल सुमन, गौरव तिवारी, सुनील कुमार वर्मा, अभिषेक द्विवेदी मौजूद रहे।