रानीगंज : गर्मी एवं उमस के कारण कंपोजिट विद्यालय संडीला में तीन छात्राएं व एक अनुदेशक बेहोश हो गई। इससे विद्यालय में खलबली मच गई। मौजूद शिक्षकों ने पानी का छींटा मारा तो दो छात्राएं व अनुदेशक का स्वास्थ्य ठीक हो गया, जबकि एक छात्रा की तबीयत ठीक न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी अपने वाहन से उपचार के लिए उसे ट्रामा सेंटर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक हो गई। फिर स्वजन घर ले गए।
कंपोजिट विद्यालय संडीला में शनिवार को पढ़ाई के दौरान कक्षा आठ की छात्रा ज्योति गर्मी एवं उमस से बेहोश होकर गिर पड़ी। इसी बीच बगल के कमरे में पढ़ाई कर रही कक्षा चार की छात्रा दीक्षा, शिवानी के साथ ही पढ़ा रही अनुदेशक लक्ष्मी भी गर्मी व उमस से अचेत हो गई। इससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बीआरसी केंद्र पर मीटिंग चल रही थी, जैसे ही सूचना खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों को लगी वह भागते हुए स्कूल पहुंचे। पानी के छींटे मारने लगे, जिससे दीक्षा, शिवानी और अनुदेशक लक्ष्मी ठीक हो गई, जबकि ज्योति की तबीयत नहीं ठीक हुई। एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन उसके आने में देरी होती देख खंड शिक्षा अधिकारी ठीक हुई तो वह अपने घर गई। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बीआरसी केंद्र पर मीटिंग चल रही थी। जानकारी हुई की एक छात्रा बीमार हो गई है तो वह पहुंचे, एंबुलेंस बुलाया। उसके आने में देरी होने पर वह अपनी कार से उसे ट्रामा सेंटर रानीगंज ले गए। सिर्फ एक छात्रा ज्योति के बीमार होने की जानकारी है.
32.4 डिग्री अधिकतम तापमान
संसू, जागरण, प्रतापगढ़ : जिले में बारिश के बीच गर्मी एवं उमस भी कायम है। शनिवार को अधिकतम तापमान 32.4 व न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विज्ञान प्रेक्षक देशराज मीना ने बताया कि पुरवा हवाएं चल रही हैं। बारिश के आसार हैं।