27 July 2025

शिक्षक की पिटाई मामले में चार मुकदमा

 



बरसठी, । थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव स्थित नहर पुलिया के पास कुछ लोगों ने एक शिक्षक को रास्ते में रोककर पीट दिया। पिटाई के मामले में पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर चार नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद से शिक्षकों ने नाराजगी है। थाना क्षेत्र के खुंदनपुर निवासी महेंद्र पटेल क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज रसुलहा में मानदेय पर शिक्षक हैं। बुधवार की दोपहर में कॉलेज से छुट्टी होने के बाद अपने घर बाइक से जा रहे थे। वह जैसे ही हरीपुर गांव की नहर के पास पहुंचे पहले से ही मौजूद आधा दर्जन लोग रोककर लाठी डंडे व लात घूसों से जमकर पिटाई की।



जिससे वह चोटिल हो गए। उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से घटना के बारे में बताया, पुलिस ने उनकी तहरीर पर गुरुवार को गांव के ही आशीष, शिवनारायण, हरीपुर गांव निवासी सोनू कश्यप, नाटे गौतम और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना की पीछे पट्टीदारी विवाद बताया जा रहा है।